नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज केएल राहुल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा जारी बल्लेबाजों की लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग में एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। विराट और राहुल पहले क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद थे, लेकिन अब दोनों बल्लेबाज क्रम से पांचवें और छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने से न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे को जबरदस्त फायदा हुआ है और वे 5 स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
A sizzling 52-ball 92* in the first T20I against Bangladesh has helped Devon Conway continue his rise up the rankings!
He’s now No.4 in the @MRFWorldwide ICC Rankings for Men’s T20I batting! 🌟 pic.twitter.com/G66FWmuFX0
— ICC (@ICC) March 31, 2021
इस रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 892 प्वॉइंट्स के साथ पहले की तरह नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कप्तान आरोन फिंच के इस समय 830 प्वॉइंट्स हैं ओर वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 801 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट और कॉन्वे के बीच मात्र 22 रेटिंग प्वॉइंट्स का फर्क है।
After impressive displays against Bangladesh, Tim Southee has moved up to No.7 in the latest @MRFWorldwide ICC Rankings for Men’s T20I bowlers! 👏 pic.twitter.com/Cdu6woLz6o
— ICC (@ICC) March 31, 2021
बल्लेबाजों के बाद आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग पर नजर दौड़ाई जाए तो इसमें दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी 733 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर विराजमान हैं। उनसे नीचे अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान हैं, जिनके 719 प्वॉइंट्स हैं। तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर, आदिल रशीद और मुजीब उर रहमान हैं। हैरानी वाली बात यह है कि गेंदबाजों की इस रैंकिंग में भारत का एक भी गेंदबाज टॉप 10 में शामिल नहीं हैं, जबकि न्यूजीलैंड के सर्वाधिक तीन गेंदबाज शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved