आज के समय मे हम कई प्रकार की बीमारियों से घिरे हैं उन्ही में से एक बीमारी खांसी है। वैसे सर्दियों में खांसी होना एक आम बात है, लेकिन अगर आपको बार-बार सूखी खांसी आती है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। मगर इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घरेलू नुस्खों के जरिए सूखी खांसी से छुटकारा पा सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं सूखी खांसी से निजात पाने के घरेलू उपाय तो आइये जानतें हैं ………
सूखी खांसी का घरेलू उपचार
सूखी खांसी (Dry cough) को खत्म करने के लिए अदरक, शहद और मुलेठी का सेवन कर सकते हैं, क्योंकि अदरक में कई तरह के फलेगम एंटीमाक्रोबायल (Phlegm antimicrobial) गुण होते हैं। इसके साथ ही शहद में डेम्यूलसेंट गुण (Demulcent properties) होते हैं, जिससे गले को काफी राहत मिलती है।
शहद से उपचार
शहद को गुनगुने पानी में पीने से सूखी खांसी (Dry cough) में काफी आराम मिलता है। इसके लिए आधे गिलास गुनगुने पानी में 2 चम्मच शहद डालें और रोज सुबह पिएं। इससे आपकी सूखी खांसी दूर हो जाएगी। इसके अलावा तुलसी के पत्ते (Basil leaves) चबाने से भी सूखी खांसी में आराम मिलता है।
पीपल की गांठ से उपचार
यह सूखी खांसी (Dry cough) को कम करने में काफी मदद करती है। इसके लिए सबसे पहले पीपल की गांठ को पीस लें, फिर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और खा लें। ऐसा नियमित रूप से करने से सूखी खांसी में आराम मिलता है।
नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved