• img-fluid

    Nadda का तीखा प्रहार, कहा – खत्म है Mamata का खेल, बंगाल में परिवर्तन होकर रहेगा

  • March 31, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) के तीसरे चरण के चुनाव (Election) के लिए प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर फिर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने बंगाल में इस बार परिवर्तन होने और राज्य में भाजपा सरकार बनने का दावा किया।

    नड्डा बुधवार को हुगली जिले के तारकेश्वर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नड्डा ने कहा कि पहले चरण में 80 फीसद से अधिक मतदान होना साबित करता है कि राज्य के लोगों ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। चुनाव शांतिपूर्ण होने से ममता दीदी घबरा गई हैं। नड्डा ने कहा कि ममता का भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ना साबित करता है कि शुभेन्दु अधिकारी का राजनीतिक कद अब ममता से ऊंचा हो गया है।


    तृणमूल कांग्रेस के नारे खेला होबे का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि यह चुनाव राज्य में विकास की नई कहानी लिखने, राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और बंगाल का सम्मान वापस दिलाना में अहम साबित होगा। भाजपा ने राज्य में परिवर्तन कर सोनार बांग्ला बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का खेला खत्म होगा और राज्य में तेजी से विकास होगा।

    जूट उद्योग के क्षेत्र माने जाने वाले हुगली जिले में जूट श्रमिकों को साधते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य की 60 में से 39 जूट मिले बंद हैं। इसका जिम्मेदार कौन है। श्रमिकों को न तो न्यूनतम वेतन दिया गया, न ही उनकी समस्याएं सुलझाई गईं। डनलप कारखाना खुलवाने का ममता दीदी का वायदा भी झूठा निकला। नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस पर तोलाबाजी, तुष्टीकरण, कटमनी की संस्कृति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना राहत का चावल चोरी किया है, वे अब अनाज बांटने की बात कह रहे हैं। बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “बंगाल महिलाओं के अपहरण, उनपर एसिड अटैक के मामलों में नम्बर एक पर है। हत्या की कोशिश में बंगाल सबसे आगे है, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामलों में सबसे आगे है, लेकिन किसी मामले में कोई गिरफ्तार नहीं होता।”

    Share:

    जरूरत से ज्‍यादा अदरक का सेवन करना सेहत को पड़ सकता है भारी, जानें नुकसान

    Wed Mar 31 , 2021
    आमतौर पर सर्दियों के मौसम में अदरक का ज्‍यादा सेवन किया जाता है ।  इसका उपयोग चाय से लेकर खाने तक में किया जाता है. यह स्वाद बढ़ाने का काम करती है, साथ ही औषधीय गुणों (Medicinal properties) से भरपूर होती है। इस कारण अदरक (Ginger) का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved