• img-fluid

    Suez Canal में फंसे एवर गिवेन को निकालने में मैशआवर ड्रेजिंग जहाज ने की मदद, जानें कैसे

  • March 31, 2021

    स्वेज। इजिप्ट की स्वेज नहर (Suez Canal) में 6 दिन फंसे रहने के बाद सोमवार को विशाल मालवाहक जहाज ‘एवर गिवेन (Ever Given)’ को खिसका लिया गया. एशिया और यूरोप (Asia and Europe) के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन (Ever Given) नामक मालवाहक जहाज मंगलवार को स्‍वेज नहर में फंस गया था. इससे स्‍वेज नहर के दोनों तरफ समुद्र में जाम लग गया था और 350 से ज्‍यादा मालवाहक जहाज फंस गए थे.



    खबरों के अनुसार, एवर गिवेन (Ever Given) के निकलने में सुपरमून के साथ-साथ मैशआवर (Mashhour) नामक एक ड्रेजिंग (निकर्षण) जहाज का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. इस जहाज ने प्रति घंटे 70 हजार क्‍यूबिक फीट रेत हटाने की क्षमता है. इस जहाज को गुरुवार को काम पर लगाया गया था.

    स्‍वेज नहर प्राधिकरण के चीफ ओसामा रबिए ने कहा, मैशआवर जहाज ने एवर गिवेन के नीचे से बालू निकालने का ज्‍यादातर काम किया. इसके बाद जहाजों को खींचने वाले टगबोट को एवर गिवेन को खींचने का मौका मिल गया. इसके अलावा कई छोटे-छोटे जहाजों की मदद से एवर गिवेन के तलछट से रेत और कीचड़ को निकाला गया.

    हर दिन 9 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
    एक अनुमान के मुताबिक जहाज के फंसने से प्रतिदिन नौ अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा था. स्वेज नहर दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले जलमार्गों में से एक है, जिससे हर रोज औसतन 50 जहाज गुजरते हैं. स्वेज नहर के जरिए बड़े पैमाने पर वैश्विक समुद्री व्यापार होता है.

    ऐसे फंस गया था एवर गिवेन मालवाहक जहाज
    कंटेनर शिप एवर गिवेन (Container Ship Ever Given) पनामा का जहाज है. इस जहाज को 2018 में बनाया गया था, जिसे ताइवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी एवरग्रीन मरीन संचालित करती है. कंटेनर शिप चीन से माल लादने के बाद नीदरलैंड के पोर्ट रॉटरडैम के लिए जा रहा था और इसने हिंद महासागर से यूरोप में जाने के लिए स्वेज नहर का रास्ता चुना, लेकिन मंगलवार की सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 7:40 स्वेज पोर्ट के उत्तर में फंस गया. रिपोर्ट के अनुसार, एवर गिवेन के चालक दल ने बताया कि स्वेज नहर को पार करते समय आए हवा के एक तेज बवंडर की वजह से उनका शिप घूम गया. बाद में जब उसे सीधा करने का प्रयास किया गया तो इसने नहर की चौड़ाई में घूमकर पूरे ट्रैफिक को ही बंद कर दिया.

    Share:

    कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएं कमिश्नर : CM Shivraj Singh

    Wed Mar 31 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश के सभी कमिश्नर से चर्चा कर कोरोना (Corona infection) की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संभाग स्तर पर रोगियों के लिए बेड संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब एक तिहाई जिलों में संक्रमण (Corona infection) ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved