img-fluid

इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करेंगे Ibrahim Ali Khan

March 31, 2021

मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Producer-Director Karan Johar) की फिल्मों के वितरण का मामला करीब करीब सुलटने वाला है। उनकी फिल्मों में पैसे लगाने का इंतजाम भी हो ही गया है। अब वह फिर से उसी गली में अपने दांव दिखाने की तैयारी में है, जिसके चलते पिछले साल उनको सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनने को मिली। जी हां, शनाया कपूर के बाद करण जौहर अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम (Ibrahim) की ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं।



नए साल में अपनी कंपनी के नए इरादों के बारे में बातें करते हुए करण जौहर(Karan Johar) ने हाल ही में नए चेहरों को अपनी फिल्मों, वेब सीरीज और डिजिटल उत्पादों में लॉन्च करने की एक बड़ी योजना का एलान किया। चर्चित टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी कॉर्नरस्टोन (Cornerstone) के साथ मिलकर करण जौहर ने धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA) का काम तेज करने का फैसला किया है और इसकी कमान अपने पुराने मित्र राजीव मसंद(Rajeev Masand) को सौंपी जिन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस के सामने बयान देने के लिए भी पेश होना पड़ा था।
मसंद के आने के बाद करण जौहर के नए दस्ते में अब तक तृप्ति डिमरी, गुरफतेह पीरजादा, धैर्य करवा, लक्ष्य और शनाया कपूर शामिल हो चुके हैं। माहौल ऐसा बनाया गया था कि करण जौहर नए साल में सारे ऐसे नए चेहरों को मौका देंगे जिनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते रहे घरानों से कोई लेना देना नहीं होगा। लेकिन, साल के पांचवें नए चेहरे पर आकर ही ये हवा दूसरी दिशा में बह निकली है। सोमवार को जिस चेहरे का एलान करण जौहर ने खुद किया, वह अभिनेता शनाया कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। शनाया की पहली फिल्म इसी साल जुलाई में शुरू होने जा रही है।

जून जुलाई में ही करण जौहर अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म भी शुरू करने जा रहे हैं। करण जौहर की तमाम फिल्मों में पैसा लगाने के लिए लंदन के बड़े कारोबारी अलीराजा सुभाषकरण मान गए हैं। वह लाइका मोबाइल नामक बड़ी कंपनी चलाते हैं और अब तक दक्षिण की फिल्मों में काफी निवेश कर चुके हैं। करण जौहर की फिल्में रिलीज करने की डील भी करीब करीब पूरी हो चुकी है और उनकी नई फिल्में जियो स्टूडियोज की सहयोगी कंपनी वॉयकॉम 18 से रिलीज होने की उम्मीदें बंध रही हैं।

करण जौहर की इस मॉनसून में शुरू होने जा रही इस फिल्म में लीड जोड़ी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की बताई जा रही है। सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम इसी फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले हैं। फिल्म जगत में सुबह से चर्चा है कि इब्राहिम इस फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम करेंगे। हालांकि, धर्मा प्रोडक्शन ने इस बारे में संपर्क करने पर फिलहाल कुछ कहा नहीं है, लेकिन उम्मीद यही है कि कैमरे के पीछे के बेसिक्स सीखने के बाद इब्राहिम देर सबेर कैमरे के सामने भी आ ही जाएंगे।

Share:

बुधवार का राशिफल

Wed Mar 31 , 2021
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया, बुधवार, 31 मार्च 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved