img-fluid

Amazon Sale : Samsung, Redmi और OnePlus के फोनों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

March 30, 2021

डेस्क। स्मार्टफोन बदलने या अपग्रेड करने का है प्लान तो जल्द उठाएं Amazon की इस खास सेल का फायदा। अमेजन इंडिया ने स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल की घोषणा की है। इस सेल में स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में iPhone, OnePlus, Samsung Galaxy, Samsung और Redmi सहित कई स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में SBI बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं अगर आप अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकेंगे। इसके तहत आपको 8,000 रुपये की छूट और मिल जाएगी।

आइए आपको बताते हैं किस फ़ोन पर मिल रही है कितनी छूट:

OnePlus Nord : अपग्रेड सेल डेज में वनप्लस के कई फ़ोनों पर शानदार डिस्काउंट और ईएमआई विकल्प मिलेंगे। इस सेल में OnePlus Nord को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Xiaomi के इन स्मार्टफोन पर छूट : सेल में Redmi Note 10 सीरीज, Redmi 9 Power और Mi 10i पर भारी छूट मिल रही है।

Samsung के स्मार्टफ़ोन पर डिस्काउंट : 3 नए लॉन्च हुए सैमसंग M12, सैमसंग M02 और सैमसंग M02s और सैमसंग M की पूरी सीरीज पर अनूठा ऑफर मिल रहा है। जिसमें टॉप रेटेड स्मार्टफोन पर 25% तक की छूट मिल रही है। नए लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी M12 में बैंक ऑफर के साथ फ्लैट INR 1,000 की छूट दी जा रही है। भारत का पहला 7000mAh वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 पर 6,000 तक की छूट दी जा रही है।

Apple iPhones पर ऑफर : ग्राहकों के पास iPhone 12 Mini क सस्ते में खरीदने का मौका है। इस फ़ोनों आप बैंक ऑफ़र के साथ 61,100 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo स्मार्टफोन पर सेल : वीवो स्मार्टफोन्स पर 30% तक का अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इसके साथ ही बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं एक्सचेंज के साथ INR 2,000 तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। बता दें कि नई लॉन्च Vivo X60 सीरीज़ भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी।

स्मार्ट टीवी पर भी छूट
सेल में Mi 32 इंच, Mi 43 इंच, One Plus 32 इंच, 43 इंच और सैमसंग के 32 इंच, LG 43 इंच 4k, 55 इंच 4K, Sony 65 इंच 4k और TCL 40 इंच पर भारी छूट मिल रही है।

सेल में वनप्लस और शाओमी के 32 से लेकर 55 इंच तक के स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध हैं।

वहीं सैमसंग की वंडरसेक्शन सीरीज़ और सेरिफ़ सीरीज़ के सैमसंग टीवी की पूरी रेंज INR 16490 से शुरू है।

Share:

IPL 2021 में Mumbai Indians को लेकर Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी

Tue Mar 30 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की नजर छठे खिताब पर होगी और गावस्कर की माने तो इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल काम होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved