नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021 New Rule) का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को जीतने की तैयारियां सभी टीमों ने शुरू कर दी है। कोरोना के चलते पिछले साल यूएई में हुआ ये टूर्नामेंट इस बार भारत में ही हो रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। वैसे आपको बता दें 14वें सीजन के आगाज से पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का एक बड़ा नियम बदल दिया है। इस बदलाव के चलते टीमों को मुसीबत हो सकती है।
दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे। इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे। 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे। मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे। इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे।
मुश्किल में फंस सकती हैं टीमें
बीसीसीआई ने जो 20 ओवर फेंकने का नया नियम बनाया है वो हर टीम के लिए मुश्किल का सबब है। दरअसल एक घंटे में 14.11 ओवर फेंकना एक चुनौती हो सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीमों की मैच फीस कट सकती है।
आईपीएल 2021 में सॉफ्ट सिग्नल का नियम लागू नहीं होगा
आईपीएल 2021 में सॉफ्ट सिग्नल का विवादित नियम भी लागू नहीं होगा। हाल ही में भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान सॉफ्ट सिग्नल के नियम पर काफी विवाद हुआ था। सूर्यकुमार यादव को मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल के तहत आउट दिया था लेकिन तीसरे अंपायर को कैच पकड़े जाने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें इसलिए आउट दे दिया क्योंकि सॉफ्ट सिग्नल आउट था। इस नियम पर भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कप्तान विराट कोहली ने सवाल खड़े किये थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved