मंत्री सारंग ने सभी मेडिकल कॉलेजों को दिए निर्देश
भोपाल। प्रदेश कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सभी मेडिकल कॉलेज के डीन, संबद्ध अस्पतालों के अधीक्षक और एचओडी को मरीजों को 24 घंटे के अंदर कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पोर्टल पर भी समय पर रिपोर्ट दर्ज हो। मंत्री ने कहा कि बहुत जरूरी है कि रिपोर्ट समय पर मिले और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो। मंत्री ने कोरोना संकट से निपटने के लिए डीन और सीएमएचओ को आपस में सामंजस्य बनाकर कोविड के मद्दनेजर आवश्यक रूप से चर्चा करते रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड वार्ड में मेडिकल विभाग के अलावा सभी विभागों के एचओडी की ड्यूटी लगाई लगाई जाएगी। इससे डीन, अधीक्षक और एचओडी आपसी तालमेल के साथ काम कर सकें।कॉलेज में बेडों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।
पिछले साल से 5 प्रतिशत ज्यादा बेड का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में जो हमारा पिछले साल सितंबर महीने का पिक था, उस समय उपलब्ध बेड की संख्या में 5 प्रतिशत ज्यादा का लक्ष्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब-करीब सभी मेडिकल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved