• img-fluid

    PM मोदी बोले- कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, कहीं साथ रहते हैं तो कही…

  • March 30, 2021

    केरल। केरल में कांग्रेस, लेफ्ट और बीजेपी (BJP) तीनों पार्टियां जी-जान से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य के पलक्कड़ में ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन के लिए प्रचार किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर कांग्रेस (Kangress) और लेफ्ट (Left) पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट के बीच मैच फिक्सिंग है। ये दोनों पार्टियां कहीं साथ रहते हैं तो कही खिलाफ लड़ते हैं।

    बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन है तो केरल में दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘’केरल की राजनीति का सालों तक रखा गया सबसे खराब सीक्रेट UDF और LDF का दोस्ताना समझौता था। पहली बार मतदान करने वाला युवा पूछ रहा है कि ये मैच फिक्सिंग क्या है? 5 साल एक लूटता और 5 साल दूसरा लूटता है। लोग देख रहे हैं कि कैसे UDF और LDF लोगों को गुमराह करते हैं।’’


    पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’ये साफ है कि UDF और LDF के दो मकसद हैं, वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना हमारी सरकार कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘’कई सालों तक सरकारों ने एमएसपी बढ़ाने का वादा किया लेकिन हमारी सरकार को किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने का सम्मान मिला।’’

    मोदी ने कहा, ‘’एनडीए सरकार मेडिकल और तकनीकी शिक्षा स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। एनडीए सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करती रहेगी, हमारा मकसद समावेशी विकास है केरल और पर्यटन का करीबी रिश्ता है, ये दुखद है कि UDF और LDF ने यहां पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए खास काम नहीं किया।’’

    पीएम मोदी ने कहा, ‘’यहां कई बार लेफ्ट पार्टियां सत्ता में रही लेकिन उनके नेता अब भी ऐसे पेश आते हैं जैसे वो जूनियर लेवल के गुंडे हों। उनकी नजरों के सामने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को मारा और पीटा जाता है, राजनीति में ये अच्छा नहीं है।’’

    Share:

    भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur भी हुईं कोरोना संक्रमित

    Tue Mar 30 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Indian women’s T20 team captain Harmanpreet Kaur) कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus infected) हो गई हैं। हरमनप्रीत ने मंगलवार को ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। हरमन ने ट्वीट किया,”दुर्भाग्य से, मेरा कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved