• img-fluid

    270 इलाकों में और मिले 656 कोरोना मरीज

  • March 30, 2021

    विजय नगर-सुखलिया में सर्वाधिक 31 तो 159 हॉट स्पॉट ऐसे, जहां 100 से ज्यादा हो गए मरीज
    इंदौर। शहर के कुछ बड़े इलाकों में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से विजय नगर, सुखलिया, सुदामा नगर, स्नेहलता गंज, खजराना, मुसाखेड़ी, सिलीकॉन सिटी शामिल है। इन इलाकों से लगातार सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिल रहे है। जिले में 270 क्षेत्रों से कुल 656 संक्रमित मरीज मिले है। 


    क्षेत्र वार सूची में विजय नगर में दो ही दिन में 25 संक्र मित मरीज मिले है। रविवार को जहां 9 मरीज मिले थे, वहीं सोमवार को 16 नए संक्रमित मरीज मिले है। लगातार इस क्षेत्र से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वहीं सुखलिया में एक बार फिर 15 संक्रमित मिले है। यहां रविवार को भी 7 संक्रमित मिले थे। इसी तरह कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके सुदामा नगर में दो दिन में 22 मरी मिले है। सोमवार को भी यहां से 11 मरीज मिले है। साथ ही स्नेहलतागंज भी कल 11 संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही स्नेह नगर में भी 9 मरीज मिले है। साथ ही गुमाश्ता नगर, स्कीम नं. 71,. बजरंग नगर, राजेंद्र नगर से 7-7 नए संक्रमित मिले है। साथ ही खजराना क्षेत्र भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। यहां से रविवार को 15 और कल 6 नए संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही प्रेम नगर, मनोरमागंज, महालक्ष्मी नगर, गीता भवन व पाराशन गर में 6-6, गीता नगर व ओल्ड पलासिया में 5-5 नए संक्रमित मरीज मिले है। कुल 270 क्षेत्रों से 656 संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही कई ऐसे क्षेत्र है, जहां से 4-4 मरीज मिले है। लगातार कुछ क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सतर्क हो गई है। 

     

    Share:

    200 करोड़ रुपए की लागत से होगा इंदौर स्टेशन का विकास

    Tue Mar 30 , 2021
    मई-जून में टंैडर जारी होने की संभावना, होली के दिन हुआ दौरा इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सौंदर्यीकरण ( Beautification) की योजना खटाई में पडऩे के बाद अब एक बार फिर स्टेशन के विकास के लिए टेंडर निकाले जा रहे हंै। इसके तहत यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशन को सजाने के साथ-साथ अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved