img-fluid

कोरोना के रोजाना मरीजों में मामूली गिरावट, Dr. Harsh Vardhan ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

March 30, 2021

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण(Corona Infection) की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में पिछले 24 घंटों में बीमारी के 56,211 नए मामले (56,211 New Cases) दर्ज किए हैं। यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़ों से मामूली ही सही, लेकिन कम है। एक दिन पहले देश में 68,020 नए मामले सामने आए थे, जो इस साल के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने मंगलवार को दी। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) वैक्सीन(Vaccine) की दूसरी खुराक(2nd Dose) ली। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद हम में से किसी को इसके प्रतिकूल प्रभाव महसूस नहीं हुए। दोनों भारतीय वैक्सीन प्रभावी और सुरक्षित हैं। कई लोगों के मन में अभी भी वैक्सीन को लेकर कुछ सवाल हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में फैलाई जा रहीं अफवाहों पर भरोसा न करें।



वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे केवल कुछ ही मामले सामने आए हैं जिनमें वैक्सीन लेने के बाद लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।अगर वैक्सीन की खुराक लेने के बाद व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो उसके अस्पताल में भर्ती होने या आईसीयू में भर्ती कराने की संभावना काफी कम रहती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग बीमारी से ठीक हुए और इसी अवधि में 271 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 हो गई है। अभी तक एक करोड़ 13 लाख 93 हजार 21 लोग ठीक हुए हैं और कुल एक लाख 62 हजार 114 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों में स्थिति चिंताजनक हो गई है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक छह करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20वें दिन भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की वजह से देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर पांच लाख 40 हजार 720 हो गई। मंत्रालय के अनुसार यह कुल मामलों का 4.47 फीसदी है जिससे मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर अब 94.19 फीसदी हो गई है।
देश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.34 फीसदी है। भारत में कोविड के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। महामारी से संक्रमण के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे।

Share:

West Indies ने श्रीलंका के खिलाफ Second Test के पहले दिन 287 रन पर खोए 7 विकेट

Tue Mar 30 , 2021
एंटीगुआ। क्रेग ब्रैथवेट (Craig Brathwaite) के नाबाद 99 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच (Second and last test match) के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट पर 287 रन बना लिए हैं। ब्रैथवेट के साथ रहकीम कॉर्नवाल 43 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में श्रीलंका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved