सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट (Manish Malhotra’s beautiful traditional outfit) में फोटोशूट करवाया है। वैसे सारा अली खान अपनी नई-नई ड्रेस को लेकर आए दिन मीडिया में सुर्खिया बटोरती रहती है, लेकिन इस आर उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी कि लोग कंफ्यूज हो गए।
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अलग ही तरह का लहंगा-चोली पहना था । आइसी मिंट आउटफिट में सारा ने पीठ के साइड से पोज दिया है। इसे देखकर लोगों ने तरह-तरह कॉमेंट्स किए हैं। कई लोग इस आउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि इसे पहना कैसे, हालांकि कुछ लोगों ने सारा के लुक की तरीफ भी की है।
View this post on Instagram
सारा अली खान ने दरअसल जो ब्लाउज पहना है उसका बैक स्किन कलर है। देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी पूरी पीठ खुली है और स्लीव्स और आगे का हिस्सा ढंका हुआ है, हालांकि इसी आउटफिट का एक वीडियो भी जिसे देखकर समझ आ रहा है कि उनकी चोली के बैक पर स्किन कलर का फैब्रिक है।
View this post on Instagram
सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के कई ट्रडिशनल आउटफिट्स की मॉडलिंग की है। उनकी ‘नूरियत’ सीरीज की तस्वीरें पहले भी वायरल हो चुकी हैं। होली पर सारा सैफ अली खान और करीना के नए घर पर पार्टी करने गई थीं। उनकी पूल पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सारा इनमें बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि सारा अली खान ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय हैं। मूवी की शूटिंग बीते दिनों पूरी हुई है। इसे इसी साल अगस्त में रिलीज करने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved