न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US president Donald Trump) ने एक बार फिर से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) पर निशाना साधा है। ट्रंप ने बाइडेन को उनकी विदेश नीति को लेकर घेरा है। वो फ्लोरिडा के एक रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से ये भी पूछा कि क्या वे उन्हें मिस कर रहे हैं? शादी के दौरान दिया गया उनका ये भाषण इन दिनों वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समारोह में ट्रंप के दो खास दोस्त मेगन नॉड्रर और जॉन एरिगो भी पहुंचे थे। ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका मेक्सिको बॉर्डर से लेकर चीन और ईरान के मुद्दों को लेकर बाइडन की आलोचना की। बता दें कि जब से बाइडन ने अमेरीका की सत्ता संभाली है तब से प्रवासियों की समस्या बढ़ गई है। बड़ी संख्या में लोग सीमा को पार कर अमेरिका पहुंच रहे हैं। मेक्सिको की सीमा पर जिस हालात में बच्चों को रखा जा रहा है, ट्रंप ने इसकी जमकर आलोचना की।
चुनाव का उठाया मुद्दा : इतना ही नहीं ट्रंप ने एक बार फिर से नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने चुनाव के नतीजों पर फिर से सवाल उठाए। ट्रंप को राष्ट्रपति के चुनाव में करीब 70 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वो हार मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने चुनावी नतीजों को अदालत में भी चुनौती दी थी। लेकिन यहां भी उनकी हार हुई थी।
हिंसा फैलाने का आरोप : बता दें कि इस साल 6 जनवरी को ट्रंप पर अमेरिकी कैपिटल पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा था। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि बाद में अमेरिका की सीनेट में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव गिर गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved