img-fluid

चेक गणराज्य के सबसे अमीर आदमी Calner की अलास्का में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

March 30, 2021

प्राग। चेक गणराज्य (Czech Republic) के सबसे अमीर आदमी कैलनर (Calner) की अलास्का में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter crash) में मौत हो गई। हादसे में 56 वर्षीय अरबपति कैलनर सहित पांच लोग मारे गए और एक घायल हो गया। अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग  (Alaska Public Safety Department) की जानकारी के अनुसार दुर्घटना अमेरिका के एंकोरेज शहर से 80 किलोमीटर पूर्व में नाइक ग्लेशियर के क्षेत्र में हुई। 


देर से आयी खबर के मुताबिक, शनिवार को दुर्घटना में मारे गए पांचों की पहचान कोलोराडो के 52 वर्षीय ग्रेगरी हार्म्स, चेक गणराज्य के 56 वर्षीय पेट्र कैलनर और 50 वर्षीय बेंजामिन लारोचिक्स के अलावा  सीन मैकमैननी, और पायलट के रूप में हुई। 

 चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबिस ने कैलनर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कैलनर (Calner) का वित्तीय समूह पीपीएफ मुख्य रूप से यूरोप, एशिया और अमेरिका में फैले व्यवसायों में वित्त, दूरसंचार, विनिर्माण, मीडिया और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में  बहुत आगे है।  पीपीएफ उपभोक्ता ऋणदाता होम क्रेडिट का मुख्य स्वामी है, जो चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया में भी मौजूद है।  

Share:

Pakistan में अब राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री हुए कोरोना से संक्रमित

Tue Mar 30 , 2021
इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना (President Arif Alvi Corona) से संक्रमित हो गए हैं। श्री अल्वी ने बताया कि “ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus infected) पाया गया हूं। कोरोना से प्रभावित सभी लोगों पर ईश्वर की कृपा हो। मैंने कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली खुराक ले ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved