• img-fluid

    MP में संक्रमितों की संख्या 2,91,006 हुई, अब तक 3967 लोगों की हो चुकी है मौत

  • March 30, 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2323 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 91 हजार 006 और मृतकों की संख्या 3967 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना (Corona) से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में इस साल 2021 में पहली बार नये संक्रमितों (New Corona infected) का आंकड़ा 2300 के पार पहुंचा है। इससे एक दिन पहले रविवार को यहां 2276 नये संक्रमित मिले थे।


    नये मामलों में इंदौर-609, भोपाल-469, जबलपुर-159, ग्वालियर-95, उज्जैन-72, रतलाम-94, सागर-35, छिंदवाड़ा-30, बैतूल-67, खरगौन-74, विदिशा-30, धार-38, होशंगाबाद+18, नरसिंहपुर-38, शिवपुरी-23, सतना-19, बालाघाट-14, बड़वानी-64, देवास-32, मुरैना-11, नीमच-10, शहडोल-17, मंदसौर-31, सीहोर-16, झाबुआ-19, खंडवा-34, रायसेन-18, राजगढ़-19, कटनी-20, अनूपपुर-12, शाजापुर-21, गुना-15, बुरहानपुर-18, टीकमगढ़-10 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। दो जिले श्योपुर व निवाड़ी में आज नये प्रकरण शून्य रहे।
    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 23,249 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2323 पॉजिटिव और 20,926 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 140 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 9.9 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,88,683 से बढ़कर 2,91,006 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 68,400, भोपाल-50,456, जबलपुर-18,696, ग्वालियर-17,427, सागर-6122, खरगौन-6235, उज्जैन-5974, रतलाम-5670, रीवा-4381, धार-4414, बैतूल-4571, होशंगाबाद-4077, विदिशा-3977, शिवपुरी-3779, नरसिंहपुर-3839, सतना-3682, छिंदवाड़ा-3643, बालाघाट-3435, मुरैना 3291, नीमच 3258, बड़वानी 3355, देवास-3240, मंदसौर-3175, शहडोल 3170, दमोह-3060, सीहोर-3036, झाबुआ-2747, खंडवा-2741, रायसेन-2708, राजगढ़-2662, कटनी-2427, हरदा-2242, सीधी-2228, अनूपपुर-2193, छतरपुर-2149, सिंगरौली-2045, शाजापुर-2025, दतिया-2001, सिवनी-1745, गुना-1715, श्योपुर-1616, भिण्ड-1527, अलीराजपुर-1425, उमरिया-1398, टीकमगढ़-1384, बुरहानपुर-1379, मंडला-1312, पन्ना-1259, अशोकनगर-1185, डिंडौरी-1108, निवाड़ी-699 और आगरमालवा-723 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना (Corona) से 09 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-जबलपुर के दो-दो और भोपाल, ग्वालियर, रतलाम, बालाघाट व मंदसौर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3958 से बढ़कर 3967 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 957, भोपाल 630, ग्वालियर-236, जबलपुर-262, खरगौन-117, सागर-154, उज्जैन 110, रतलाम-89, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-81, बालाघाट-15, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-55, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-70, खंडवा-66, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-25, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-19, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,71,889 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1349 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 14,185 से बढ़कर 15,150 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है।

    Share:

    महाराष्ट्र के नांदेड़ में हिंसा, पुलिस पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़, 4 पुलिसकर्मी घायल

    Tue Mar 30 , 2021
    नांदेड़। महाराष्ट्र (Maharastra) के नांदेड़(Nanded) में होला मोहल्ला (Hola Mohalla) रोकने दौरान हिंसा(Violence) हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम (Police Team) पर हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा. दरअसल, नांदेड़ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved