• img-fluid

    चुनाव आयोग का फरमान : प्रचार खत्म होने के बाद चुनावी क्षेत्रों में नहीं रह सकेंगे बाहरी लोग

  • March 30, 2021

    कोलकाता । सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के आरोपों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग (election Commission) ने सोमवार शाम फरमान जारी किया है कि जिन क्षेत्रों में मतदान (voting) होने हैं, वहां प्रचार खत्म होने के बाद कोई भी बाहरी शख्स नहीं रह सकेगा।


    आयोग ने अपने बयान में कहा है कि चुनावी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने गए बाहरी लोगों को मतदान से 24 घंटे पहले प्रचार थमने के बाद वापस लौट जाना होगा। वह होटल, लॉज अथवा कम्युनिटी हॉल में नहीं रह सकेंगे। इसके अलावा पुलिस को भी बाहरी लोगों पर अलग से नजर रखने का आदेश दिया गया है। मतदान वाले क्षेत्रों में दूसरे राज्य के व्यक्ति मुश्किल में फंस सकते हैं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मतदान के दौरान बाहरी लोगों से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो तो प्रशासन को और अधिक अलर्ट पर रहने को कहा जा सकता है लेकिन लोगों के ठहरने पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

    उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दावा किया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों से आने वाले लोग चुनाव में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें उन राज्यों के मंत्री, नेता और ऐसे सेंट्रल फोर्स के जवान भी हैं जो चुनावी ड्यूटी में लगे हुए हैं। नंदीग्राम की एक जनसभा से सोमवार को ममता ने दावा किया कि पुलिस की वर्दी पहनकर बिहार-उत्तर प्रदेश के लोग मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए डरा-धमका रहे हैं।

    Share:

    PM Modi की पुस्तक "एग्जाम वॉरियर्स" का नया संस्करण बाजार में, अभिभावकों के लिए भी है खास

    Tue Mar 30 , 2021
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ (Exam warriors) का नया संस्करण बाजार में आ गया है। नए संस्करण (newer version) में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी उपयोगी सामग्री है। पुस्तक में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और समय प्रबंधन को भी शामिल किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved