एपल (Apple) अपने स्मार्टवॉच (Apple Smartwatch) का एक नया वर्जन लॉन्च ( New Version Launch) करने जा रहा है. इस वॉच को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया जाएगा जो एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स लवर्स (Extreme Sports Lovers) हैं. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट ( Bloomberg Report) के अनुसार एपल अपने लेटेस्ट मॉडल (Latest Model) को उन लोगों के लिए लॉन्च कर सकता है जो बेहद खतरनाक वातावरण में काम करते हैं. एपल फिलहाल इस वॉच (Apple Smartwatch) के डिजाइन को बेहद मजबूत (Strong Watch,) बनाने के बारे में सोच रहा है. बताया जा रहा है कि यह वॉच G-Shock प्रोटेक्शन (G-Shock Protection) वाला होगा।
मजबूत वॉच की अगर बात करें तो कई कंपनियां ऐसी हैं जो इन घड़ियों को बनाती हैं. लिस्ट में Garmin, Casio और Fossil का नाम सबसे पहले आता है. रिपोर्ट के अनुसार, एपल के इस वॉच को नाइकी और Hermes के साथ साझेदारी कर स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. इस वॉच में ठीक वही फीचर्स दिए जाएंगे जो हर एपल वॉच में होते हैं लेकिन मजबूती के मामले में ये काफी अलग होगा.
बता दें कि फिलहाल मार्केट जिन एपल वॉच को लॉन्च किया जा रहा है उसमें कई फिटनेस फीचर्स और ऐसे ऑप्शन हैं जिनसे आप अलग अलग एक्सरसाइज को ट्रैक कर सकते हैं. लेकिन अगर मजबूती की बात आए तो ये रॉक क्लाइंबिंग या दूसरे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के लिए नहीं बने हैं. कंपनी फिलहाल भारत में एपल वॉच सीरीज 6 की सेल करती है जिसकी कीमत 40,900 रुपए है. वहीं एपल वॉच SE की कीमत 29,900 रुपए है. कंपनी का ये भी कहना है कि एपल वॉच सीरीज 3 की शुरुआती कीमत भारत में 20,900 रुपए है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved