नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) की ओर से आज भी पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel ) की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) के अनुसार आज पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 90.78 रुपये रही तो वहीं डीजल की आज की कीमत 81.10 रुपये प्रति लीटर रही।
बता दें कि 25 मार्च से ही पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था, जो आज भी कायम है. इस तरह से लगातार चार दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.98 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.98 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.11 रुपये और डीजल की कीमत 86.10 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 97 रुपये 19 पैसे है तो वहीं डीजल की कीमत 88 रुपये 20 पैसे है.
चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 92 रुपये 77 पैसे है जबकि डीजल की कीमत 86 रुपये 10 पैसे है.
कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 90 रुपये 98 पैसे है जबकि डीजल की कीमत 83 रुपये 98 पैसे है.
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 90 रुपये 78 पैसे है तो वहीं डीजल की कीमत 81 रुपये 10 पैसे है.
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved