• img-fluid

    Bike चलाते समय ये गैजेट्स बना देंगे आपका सफर आसान

  • March 29, 2021

    चिलचिलाती धूप (Scorching sun) में आपका बाइक (Bike) से सफर आसान बनाने के लिए अब बाजार (Markets) में ऐसे गैजेट्स (Gadgets) आ गए हैं जिनकी मदद से आप तेज धूप (Strong sunlight) से बच सकते हैं और अपने सफर को आसान (Easy travel) बना सकते हैं । इनके उपयोग से आपका सफर बोरिंग और उबाऊ होने की जगह बेहतरीन और शानदार (Travel is excellent and Great) हो जाता है ।

    कूलिंग वेस्ट : गर्मियों में सफर के दौरान आपकी बॉडी चिपचिपी हो जाती है। जो कपड़े आप पहनते हैं वो बुरी तरह से पसीने भीग जाते हैं और आपकी बॉडी से चिपकने लगते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए कूलिंग वेस्‍ट पहनना चाहिये। ये एक प्रकार का जैकेट होता है जिसे आप अपने कपड़े के भीतर पहन सकते हैं। ये कपड़े और फैब्रिक दोनों में ही आता है। फैब्रिक मटैरियल में आपको बैटरी भी मिलती है जिसमें एक डिवाइस लगा होता है जिससे आपकी जैकेट ठंडी होती रहती है।


    कूलिंग हेलमेट : गर्मी के मौसम में बाइकर्स के लिए हेलमेट लगाकर बाइक चलाना काफी मुश्किल रहता है। क्‍यों कि बाहर का टेम्प्रेचर ही 45 से 48 डिग्री सेटींग्रेट के आसपास होता है और दूसरा हेलमेट लगाने से सिर के आसपास और ज्यादा गर्मी बढ़ जाती है और तेजी से पसीना आने लगता है। ऐसे में इससे बचने के लिए मार्केट में सिर को ठंडक प्रदान करने वाले हेलमेट आते हैं, जो अंदर का तापमान बाहर के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत कम रखते हैं। जिस वजह से राइडर आसानी से बाइक चलाकर सफर का मज़ा ले पाता है।

    समर राइडिंग गलोव्स : गर्मियों के समय में सफर करते वक्त Summer Gloves का इस्तेमाल भी करना चाहिये। गर्मियों में बाइक चलाते समय हमारी हथेलियों पर पसीना आ जाता है, जिस वजह से कई बार हैंडल पकड़ने में फिसलन महसूस हो जाती है और राइडिंग के दौरान नियंत्रण खोने का डर रहता है। अच्छे बाइकिंग दस्तानों से आपको अच्छा एयरफ्लो देखने को मिलता है। जिसे पहन पर आपके हाथों का तापमान नियंत्रण में रहता है, गर्मी का अहसास नहीं होने से वाइक चलाने में आसानी रहती है ।

     

    Share:

    स्‍वेज नहर से फंसा विशाल जहाज 6 दिनों बाद निकला, देखें विडियो

    Mon Mar 29 , 2021
    काहिरा। स्‍वेज नहर (Suez Canal) में पिछले 6 दिनों से फंसा विशालकाय मालवाहक जहाज एवर गिवेन (Cargo Ship Ever Given) निकल गया है और अब धीरे-धीरे अपने मंजिल की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को स्‍थानीय समयानुसार सुबह 04:30 मालवाहक जहाज को निकाल लिया गया। कंटेनरशिप एवर गिवेन के निकलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved