नायपिटाव। म्यांमार(Myanmar) में चुनी हुई सरकार का तख्तापलट (Government Coup) करने के बाद वहां की सेना शनिवार को आर्म्ड फोर्सेज डे (Armed Forces Day) मना रही थी. इस मौके पर सेना (Army)की तरफ से लोगों को सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. लोगों ने इस चेतावनी को नहीं माना और सेना के तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर उतरे जिसके बाद सेना ने कार्रवाई (Army Action) करते हुए 90 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इन सभी को गोली मारी गई.
हैरान करने वाली बात ये है कि जब म्यांमार की जनता सेना के शासन के खिलाफ सड़कों पर थी और उनपर गोलियां बरस रही थीं और वो दम तोड़ रहे थे. उसी रात को म्यांमार सेना के प्रमुख मिन आंग लाइंग (Myanmar army chief Min Aung Laing) और उनके जनरल्स भव्य पार्टी का आनंद ले रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved