नई दिल्ली। पिछले हफ्ते उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सेंसेक्स की टॉप-10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप (M-cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इसमें से आधा नुकसान अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा. सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 प्रतिशत टूट गया. शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है.
इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप-
>> रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 55,565.21 करोड़ रुपये घटकर 12,64,243.20 करोड़ रुपये रह गया.
>> बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 16,197.55 करोड़ रुपये घटकर 3,12,327.04 करोड़ रुपये रही.
>> भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of india) का मार्केट कैप 12,494.45 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,18,697.88 करोड़ रुपये पर आ गया.
>> कोटक महिंद्रा बैंक का M-cap 11,681.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,51,272.18 करोड़ रुपये रहा.
>> आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 5,467.63 करोड़ रुपये घटकर 4,00,093.61 करोड़ रुपये पर आ गया.
>> Infosys की बाजार हैसियत 3,751.92 करोड़ रुपये घटकर 5,69,352.11 करोड़ रुपये रह गई.
>> एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 2,408.22 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,22,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप-
इसके अलावा टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,812.54 करोड़ रुपये बढ़कर 11,34,924.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बाजार हैसियत 364.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,43,924.22 रुपये पर रही. HDFC का मार्केट कैप 62.77 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,56,741.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
टॉप पर रही RIL
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved