• img-fluid

    नशेड़ी युवक ने भागीरथपुरा में एक घंटे तक मचाया उत्पात

  • March 28, 2021

    लॉकडाऊन के दौरान सुबह-सुबह सीरियल चाकूबाजी

    महिला का कान काटा, निगमकर्मी को लूटा, गाड़ी से कूदकर भागा

    इंदौर। भागीरथपुरा (Bhagirathpura) क्षेत्र में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नशे में धुत में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया और रास्ते में जो मिला उस पर हमला करता गया। उसने मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकली एक महिला का कान काट दिया, वहीं वहां से गुजर रहे नगर निगम की कचरा गाड़ी के ड्राइवर को चाकू की नोंक पर लूट लिया।


    मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। भागीरथपुरा (Bhagirathpura) स्थित पवन टेंट हाउस (Pawan Tent House) की गली में एक युवक नशे की हालत में था। उसने वहां से गुजर रही 40 वर्षीय अरुणा पति मुकेश वर्मा को रोका और उससे पैसे मांगने लगा। महिला ने इनकार किया तो बदमाश ने उस पर चाकू से हमला किया। इससे महिला का कान कट गया तथा वो वहीं गिर पड़ी। इसी दौरान बदमाश ने भागीरथपुरा (Bhagirathpura) के ही इंद्रसिंह पिता प्रेमसिंह को लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास घेरकर चाकू मारा। इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नाइट्रावेट के नशेड़ी बदमाश ने तेजाजी मंदिर के पास नगर निगम ( Municipal Corporation) की कचरा गाड़ी लेकर गुजर रहे अमित पिता नामदेव निवासी बांगड़दा को चाकू अड़ाकर रोका और उसकी गाड़ी में बैठ गया तथा बापट चौराहे तक ले गया। बाद में ड्राइवर से पर्स तथा मोबाइल छीन लिया। पर्स में 3 हजार रुपए रखे हुए थे। उसी दौरान ड्राइवर और बदमाश के बीच विवाद भी हुआ। बदमाश ने निगमकर्मी को चाकू घोंपने का प्रयास भी किया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए उससे चाकू छीन लिया। भागीरथपुरा पुलिस ( Police) ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान हुई सीरियल चाकूबाजी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है।

    Share:

    छात्रा की आत्महत्या, मां, भाई और मामा पहुंचे इंदौर, पुलिस से बोले- सुसाइड नोट दिखाओ

    Sun Mar 28 , 2021
    इंदौर। भंवरकुआं के निजी होस्टल में रहने वाली छात्रा राखी (Rakhi)  पिता जगन्नाथ की आत्महत्या (Suicide) के बाद आज सुबह उसके परिजन शव लेने के लिए जिला अस्पताल District Hospital की मच्र्यूरी पहुंचे। उन्होंने राखी द्वारा लिखा सुसाइड नोट भी पढ़ा। राखी ने सुसाइड नोट में जिम्मेदारों के नाम लिखे हैं। दरअसल राखी (Rakhi) इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved