• img-fluid

    iPhone पर भी उपलब्ध है FAU-G गेम, ऐसे करें App Store से डाउनलोड

  • March 28, 2021

    नई दिल्ली। FAU-G जो की PUB-G की तर्ज पर बना भारतीय गेम, अब iPhone पर भी उपलब्ध है इसके अलावा iPad यूजर्स भी इस गेम का लुफ्त ले सकते है। अब आप इस गेम को App Store से डाउनलोड कर सकते है। फ़िलहाल जनवरी में लॉन्च यह गेम केवल एंड्राइड पर ही उपलब्ध थी, लेकिन अब आप इसे iPhone पर भी डाउनलोड कर सकते है।

    जनवरी में लॉन्च के बाद यह गेम आख़िरकार 2 महीने बाद App Store पर आ गया है। गेम को बेंगलुरु स्थित nCore Games में डेवेलप किया गया है। पहली बार PUB-G के भारत में बैन होने के बाद इस गेम के लॉन्च होने की घोषणा की गयी थी। यह गेम पिछले साल गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच पिछले साल हुई झड़प पर आधारित है। अब आईफोन और आईपैड यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर सकते है।


    कैसे करें डाउनलोड : iOS प्लेटफार्म पर इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको Apple App Store पर जाकर, FAU-G Game सर्च करना होगा। इस गेम का साइज 643MB है और इसे iOS 10.0 या उससे बाद के वर्जन में डाउनलोड किया जा सकेगा। यह गेम एंड्राइड की तरह ही iOS के लिए भी फ्री है, लेकिन कुछ इन ऐप purchase जिनकी कीमत 89 रुपये से 3599 रुपये के बीच है।

    आने वाला है नया बैटल मोड : एक रिपोर्ट के मुताबिक, FAU-G गेम में नया मोड आने वाला है। जोकि टीम डेथमैच मोड (Team Deathmatch Mode) होगा, जिससे गेम में कुछ मल्टीप्लेयर कंटेंट को जोड़ा जा सकेगा। इस मोड की रिलीज डेट अभी तक कन्फर्म नहीं है, यह मोड 10 लोगों को एक दूसरे के खिलाफ खेलने की सहूलियत देगा।

    Share:

    बुजुर्ग महिला की जान बचाने Taapsee Pannu ने डोनेट किया ब्‍लड

    Sun Mar 28 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयान को लेकर चर्चा में आ जाती हैं तो कभी किसी प्रशासनिक कार्रवाई के कारण। लेकिन अब तापसी एक ऐसी वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके लिए उन्हें हर तरफ से तारीफें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved