• img-fluid

    महंगे Petrol-Diesel से आज भी राहत, घर के बाहर निकलने से पहले चेक कर लें भाव

  • March 28, 2021

    नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आम जनता को राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. लगातार दो दिनों तक हुई कटौती के बाद पेट्रोल (Petrol Diesel Price Today) 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हो गया था. देश की राजधानी दिल्ली (Petrol Price in Delhi) में आज पेट्रोल 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. पिछले महीने लगातार 16 दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा किया गया था, जिससे देश के हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे.


    जानिए आज आपके शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
    >> दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल 97.19 रुपये और डीजल 88.20 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल 92.77 रुपये और डीजल 86.10 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल 90.98 रुपये और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर है.
    >> नोएडा में पेट्रोल 89.08 रुपये और डीजल 81.56 रुपये प्रति लीटर है.
    >> बैंगलूरु में पेट्रोल 93.82 रुपये और डीजल 85.74 रुपये प्रति लीटर है.
    >> भोपाल में पेट्रोल 98.81 रुपये और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.36 रुपये और डीजल 80.80 रुपये प्रति लीटर है.
    >> पटना में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है.
    >> लखनऊ में पेट्रोल 89.01 रुपये और डीजल 81.50 रुपये प्रति लीटर है.


    हर दिन बदलती हैं कीमतें
    बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

    चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
    आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

    Share:

    iPhone पर भी उपलब्ध है FAU-G गेम, ऐसे करें App Store से डाउनलोड

    Sun Mar 28 , 2021
    नई दिल्ली। FAU-G जो की PUB-G की तर्ज पर बना भारतीय गेम, अब iPhone पर भी उपलब्ध है इसके अलावा iPad यूजर्स भी इस गेम का लुफ्त ले सकते है। अब आप इस गेम को App Store से डाउनलोड कर सकते है। फ़िलहाल जनवरी में लॉन्च यह गेम केवल एंड्राइड पर ही उपलब्ध थी, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved