शोपियां। शोपियां जिले के वानगाम क्षेत्र (Wangam area of Shopian district)में शनिवार को दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद शुरू तलाशी अभियान रविवार सुबह समाप्त हो गया। इस बीच मुठभेड़ (Encounter) में घायल सेना का एक जवान शहीद हो गया। दो अन्य घायल जवानों का इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों (Security forces terrorists) के कब्जे से एम-4 काबाईन राइफल, एक पिस्तौल तथा अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया था। 34 आरआर के शहीद जवान का नाम पिंकू कुमार है। मारे गये आतंकवादियों की पहचान फिलहल नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मारे गये आतंकवादी लश्कर-ए-तोयबा के हो सकते हैं।
शनिवार देर शाम जिले के वानगाम (Wangam ) क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल औैर सीआरपीएफ के जवानों की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी । मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि इस दौरान सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायल जवानों को तुरंत मौके से निकाल सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सेना का एक जवान पिंकू कुमार शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते घेराबंदी बनाये रखी। रविवार सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को खंगालने के बाद तलाशी अभियान समाप्त कर दिया। (हि.स.)