लाहौर। पाकिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम (Pakistan’s under-19 cricket team) अगले महीने बांग्लादेश का दौरा (next month Bangladesh Tour) करेगी और राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के खिलाफ चार दिवसीय और 50 ओवर के मैच खेलेगी।
12 अप्रैल को रवाना होने से पहले टीम लाहौर में 2 से 11 अप्रैल तक लगने वाले 10 दिवसीय शिविर के दौरान दो एकदिवसीय और एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद ने कहा, “यह दौरा मौजूदा समय में अंडर-19 टीम के खिलाडियों के लिए शानदार अवसर है। हमारे पास खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली समूह है, इनमें से अधिकतर खिलाड़ी हाल ही में समाप्त हुए घरेलू सीजन में पहले से ही अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं।”
शिविर में प्रवेश करने से पहले खिलाड़ियों और प्रबंधन का कोविड -19 के लिए का परीक्षण किया जाएगा, और जिनके परिणाम नकारात्मक आएंगे, वे लाहौर में जैव-सुरक्षित वातावरण में जाएंगे।खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को 8 अप्रैल को कोविड -19 टीका लगाया जाएगा।
बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान की अंडर-19 टीम इस प्रकार है: बल्लेबाज़ – अब्बास अली, अब्दुल फ़सीह, अब्दुल वाहिद बंगलाज़ाई, फ़हद मुनीर, मौज़ सदाक़त, मोहम्मद इरफ़ान नियाज़ी, मोहम्मद शहज़ाद, कासिम अकरम और रिज़वान महमूद।
विकेटकीपर – हसीबुल्लाह और रज़ा-उल-मुस्तफा।
स्पिनर – आलियान महमूद, अली असफंद, अरहम नवाब और फैसल अकरम।
तेज गेंदबाज – अहमद खान, असीम अली, मुनीब वासिफ, ताहिर हुसैन और जीशान ज़मीर। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved