सतना । विन्ध्य प्रदेश के पुनर्गठन (Reorganization of Vindhya Pradesh) की मांग को लेकर जिले में चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान को सफल बताते हुए शनिवार को विधायक नारायण त्रिपाठी सहित इस मुहिम को गति देने में जुटे लोगों ने आमजनों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक लगातार जारी रहेगा और विवश किए जाने पर हमें गांधीवादी तरीके से समूचे विन्ध्य क्षेत्र में जन आंदोलन के लिए भी तैयार रहना पडेगा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सतना जिले में अपने और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को लेकर युवा वर्ग में विन्ध्य प्रदेश को लेकर उत्साह के साथ हर स्तर पर संघर्ष करने का जो जज्बा नजर आ रहा है वह एक बड़े संघर्ष का संकेत है। उन्होने कहा कि यह अलख अब बुझने वाली नहीं है जो घर-घर से आमजनों को सड़क पर खड़ा कर देगी। विधायक ने कहा कि युवाओं की ताकत के दम पर ही एक बार फिर विन्ध्य प्रदेश बनेगा।
पृथक राज्य की अगुवाई कर रहे विधायक नारायण त्रिपाठी (MLA Narayan Tripathi) ने बीटीआई ग्राउण्ड में होने वाली विशाल जनसभा को स्थगित किए जाने के मामले में एक बार फिर दोहराया कि शासन-प्रशासन स्तर पर कोरोना का बम हमें अवश्य दिखाया गया, किन्तु, हम इतने अमानवीय और अजागरूक भी नहीं हैं कि विश्वव्यापी कोरोना जैसी जानलेवा महामारी के बीच अपने लोगों को झोंक दें।
उन्होंने कहा कि जब अपने ही लोग स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मजबूत रहेगें, तभी तो हम मजबूत विन्ध्य प्रदेश बना पाएगें। उन्होंने सतना जिले में इस मुद्दे पर सर्वमान्य जनों की संगठित एकता के मद्देनजर कहा कि यह आग रीवा-शहडोल संभाग के साथ-साथ बुंदेलखंड क्षेत्र में भी फैल गई है और हमारे इरादों का संदेश प्रदेश एवं देश स्तर तक भी पहुंच गया है।