• img-fluid

    Google का नया ऐप! अब Mobile में Internet नहीं होने पर भी हो जाएंगे सारे काम, जानिए कैसे?

  • March 27, 2021

    नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। गूगल के इस ऐप का है WifiNanScan इस ऐप की खासियत है कि इसके जरिए बिना आप बिना इंटरनेट और ब्लूटूथ कनेक्शन के डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे।

    यानी की फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी वाई-फाई से संबंधित सभी कार्य ऐप की मदद से किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि Wifi Aware ऐप की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर पाएंगे। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप डेवलपर्स के लिए बनाया गया है जिससे वो Wifi Aware के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।


    क्या है Wifi Aware?
    वाईफाई अवेयर (Wifi Aware) एक Neighbour Awareness Networkig है, जो बिना किसी एक्सटर्नर डिवाइस के एक स्मार्टफोन को दूसरे से कनेक्ट करने में मदद करता है। यह प्रोटोकॉल एंड्रॉयड 8.0 और इसके ऊपर के ओएस वर्जन के सभी डिवाइस के साथ काम करता है और उनके बीच किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी के बिना एक-दूसरे को खोजने और सीधे कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।


    जानें, क्या है ऐप के फायदें
    >> ऐप के जरिए इस्तेमाल किए गए नेटवर्क की मदद से आप सुरक्षित तरीके से प्रिंटर पर डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं। ये सबकुछ बिना किसी नेटवर्क में लॉगइन के हो जाएगा।
    >> बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में रिसर्वेशन कर सकते हैं। ये सबकुछ बना इंटरनेट कनेक्शन के हो सकता है। ये तभी भी मुमकिन है जब रेस्टोरेंट बंद होगा।
    >> स्कूल में खुद ब खुद चेक इन और रोल कॉल हो सकता है।
    >> एयरपोर्ट सिक्योरिटी, कस्टम, इमिग्रेशन में आप बिना किसी आईडी के चेक इन कर सकते हैं।
    >> Wifi Aware ऐप की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर पाएंगे।
    >> यह ऐप एक मीटर से लेकर 15 मीटर तक के दायरे तक काम करता है।

    Share:

    Jethalal का 'मित्र' Tarak Mehta से असल में हो गया है झगड़ा? सेट पर बातचीत है बंद

    Sat Mar 27 , 2021
    मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अपनी बेहतरीन कहानी और मजबूत किरदारों की वजह से ये शो सभी को पसंद आ जाता है। इस शो में दोस्ती की मिसाल है तारक मेहता और जेठालाल की दोस्ती। अगर जेठालाल मुश्किल में होता है तो तारक मेहता ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved