इन्दौर। सोशल मीडिया (Social Media) पर चैटिंग (Chatting) और सर्चिंग के दौरान ठगी के मामले आए दिन सुनने को मिल रहे हैं। अलग-अलग दो वारदातों में एक युवक को बिहार के पटना में बैठे ठगोरों ने ठग लिया तो एक युवती के साथ भी फेसबुक पर जुड़े युवक ने धोखा किया। फेसबुक (Facebook) से जुड़ा यह ठग युवती से दोस्ती कर उसकी आबरू से खेलता रहा। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई है।
बैटरी वाली बाइक (Battery Bike) खरीदने के चक्कर में एक युवक को दो लाख रुपए गंवाना पड़े। द्वारकापुरी (Dwarkapuri) टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि 27 साल का रजत शर्मा बैटरी वाली बाइक ऑनलाइन खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर सर्च कर रहा था। एक साइट पर बाइक और उससे संबंधित जानकारियां देखीं तो फोन से संपर्क किया। इसके बाद सामने वालों की मांग पर अलग-अलग किस्तों में रजत ने आयुष चंदनसिंह पिता इंद्रजीत निवासी पटना और समीर निवासी पटना के खातों में करीब डेढ़ लाख की राशि ट्रांसफर कर दी। बाद में पटना वाले दोनों युवकों ने मोबाइल बंद कर दिए। रजत इसके बाद पुलिस के पास मदद मांगने पहुंचा।
फेसबुक पर दोस्ती कर दिया शादी का झांसा
लसूडिय़ा पुलिस (Lusadia Police) ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में प्रॉपर्टी ब्रोकर को गिरफ्तार किया है। आनंद अपार्टमेंट मनोरमागंज में रहने वाले राजेश अग्रवाल ने वर्ष 2014 में एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर संबंध बनाए, फिर उसे शादी का झांसा देता रहा। इस बीच उसने युवती की वीडियो बना ली थी, जिसके जरिए उसे ब्लैकमेल (Blackmail) करता रहा। पुलिस लसूडिय़ा ने बताया कि आरोपी युवती को धमकी देता था कि यदि मुंह खोला तो वीडियो वायरल (Video Viral) कर दूंगा। यही कारण रहा कि पीडि़ता डरती रही, लेकिन गत दिवस उसने हिम्मत जुटाते हुए पुलिस को पूरी घटना बयान कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved