• img-fluid

    निकिता के हत्यारों को फांसी के लिए High Court में होगी अपील: Anil Vij

  • March 26, 2021

    चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने फरीदाबाद का फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा निकिता तोमर हत्याकांड (Nikita Tomar Massacre) में सुनाए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए हाईकोर्ट (High Court) में पैरवी की जाएगी।

    शुक्रवार को फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने निकिता के हत्यारे तौसीफ व रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है।



    अदालत के फैसले के बाद पत्रकारों से बातचीत में गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij)  ने कहा कि पिछले साल 26 अक्टूबर को जिस समय यह घटना हुई थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की एसआईटी ने 11 दिन के भीतर जांच पूरी करके 700 पन्नों की चार्जशीट फाइल की थी। इस मामले में कुल 57 लोगों ने मृतका के पक्ष में गवाही दी।

    फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इस केस को जल्द से जल्द फैसले तक पहुंचाने के लिए 31 बार सुनवाई की। विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ है। कोर्ट के फैसले का अध्यनन किया जाएगा। इसके बाद दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। इस संबंध में कानूनी विशेषज्ञों की भी राय ली जाएगी।

    Share:

    Punjab ने पराली की समस्या को दूर करने के लिए केन्द्र से मांगे 2 हजार करोड़ 

    Fri Mar 26 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु (National clean air) कार्यक्रम के तहत पंजाब (Punjab) के 9 शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद के बीच पंजाब सरकार ने केन्द्र से 2 हजार करोड़ रुपये की मांग की है। शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंजाब के वन मंत्री संधू सिंह ने केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved