img-fluid

Moto G50 स्‍मार्टफोन 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच, जानें अन्‍य फीचर्स व कीमत

March 26, 2021

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन पेश कर रही है । लंबे समय से खबरे आ रही थी मोटोराला कंपनी अपने दो नये स्‍मार्टफोन पेश करेगी आखिरकार कंपनी ने अपने Moto G50 से पर्दा उठा लिया है । मोटोराला ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Moto G50 को यूरोप में पेश कर दिया है कर दिया गया है। बात करें कैमरा फीचर्स की तो Moto G50 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है। Moto G50 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4 GB रैम मौजूद है।

Moto G50 स्‍मार्टफोन कीमत
Moto G50 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 229.99 (लगभग 19,500 रुपये) है। वहीं, फोन में एक 4GB जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है। इस फोन में आपको स्टील ग्रे और एक्वा ग्रीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। मोटो जी50 फोन आने वाले हफ्तों में चुनिंदा यूरोपियन मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।


Moto G50 स्मार्टफोन खास फीचर्स
हाइब्रिड डुअल-सिम (नैनो+ नैनो/हाईब्रिड) मोटो जी50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जो 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। Moto G50 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4 GB रैम मौजूद है। स्टोरेज के मामले में फोन में 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी5, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 165x75x9mm और भार 192 ग्राम है।

Moto G50 कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Moto G50 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Moto G50 स्‍मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share:

महाराष्‍ट्र में कोरोना को लेकर सख्‍त हुए Uddhav, 28 से नाइट कर्फ्यू की घोषणा

Fri Mar 26 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharastra) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में रविवार (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू (Night curfew) की घोषणा की गई है. यानी कि महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved