जम्मू। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (Panthers party) के नेतृत्व ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शुक्रवार को आग्रह किया कि वे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में पैंथर्स पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के समान सुरक्षा कवच प्रदान करें।
जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो. भीम सिंह (Pro. Bhim singh) ने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जानबूझकर सुरक्षा कवर देने से इनकार कर दिया है, जो यहां अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। 05 अगस्त, 2019 को संसद ने जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से पैंथर्स नेतृत्व का सुरक्षा कवच वापस ले लिया था।
प्रो. भीम सिंह ने (Pro. Bhim singh) घोषणा की कि पैंथर्स पार्टी भारत के संविधान में दिए गए सभी मौलिक अधिकारों के कार्यान्वयन के साथ जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली के लिए संवैधानिक, राजनीतिक और शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू करेगी ताकि राष्ट्रपति शासन की समाप्ति के साथ विधानसभा चुनाव जल्द से जल्द संपन्न हों।
संवाददाता सम्मेलन में शामिल अन्य लोगों में पी.के. गंजू (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मसूद अंद्राबी (उपाध्यक्ष), सुश्री अनीता ठाकुर, हकीकत सिंह (महासचिव), कैप्टन अनिल गौड़ (प्रांतीय अध्यक्ष), सरदार परमजीत सिंह मार्शल, जहाँगीर खान (राज्य सचिव), नीरज दीवान (महासचिव-पीटीयू) व सुरिंदर कुमार वाही (कोषाध्यक्ष) प्रमुख थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved