Vivo कंपनी के सब-ब्रांड लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन iQoo Z3 र्स्माफोन को जबरदस्त फीचर्स के साथ चीन में लांच कर दिया है । इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQoo Z3 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन और तीन रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसके अलावा, सेल्फी कैमरा के लिए आइकू ज़ेड3 में नॉच डिस्प्ले दिया गया है। iQoo Z3 में तीन किनारों पर स्लिम बेजल्स मौजूद है, जबकि निचले हिस्से का बेजल थोड़ा मोटा है। इस फोन में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5जी कनेक्टिविटी दी है।
iQoo Z3 स्मार्टफोन कीमत
iQoo Z3 की कीमत चीन में CNY 1,699 (लगभग 18,900 रुपये) है, जिसमें इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, इसके अलावा इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) और टॉप 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,100 रुपये) है। इस फोन में में आपको क्लाउड ऑक्सिज़न, डीप स्पेस और नेबला कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। चीन में फिलहाल इस फोन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी सेल 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। फिलहाल, Vivo ने इसकी अंतरराष्ट्रीय उफलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
iQoo Z3 स्मार्टफोन कैमरा और बैटरी फीचर्स
iQoo Z3 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि नॉच के साथ स्थित है। iQoo Z3 फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved