• img-fluid

    Orleans Masters Badminton Tournament: क्वार्टरफाइनल में पहुंचे Kidambi Srikanth

  • March 26, 2021

    ऑर्लियंस। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Indian star badminton player Kidambi Srikanth) ऑर्लियंस मास्टर्स सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल (Quarterfinals of Orleans Masters Super 1000 Badminton Tournament) में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया के चिएम जून वेई को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 22-20 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।


    श्रीकांत से पहले साईना नेहवाल और ईरा शर्मा ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत कर महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। साईना ने गुरुवार को राउंड 16 मुकाबले में फ्रांस की मारिए बातोमेने को 18-21, 21-15, 21-10 से हराया।

    महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में ईरा ने बुल्गारिया की मारिया मितसोवा को 21-18, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। इस बीच, मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा तथा पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

    मिश्रित युगल में कपिला और अश्विनी ने इंग्लैंड की जोड़ी कालुम हेमिंग और विक्टोरिया विलियम्स को 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-18 से हराया। पुरुष युगल मुकाबले में कृष्णा और पंजाला ने डेनमार्क की जोड़ी क्रिस्टियन होल्डट क्रेमेर और मार्कक्स रिदहज को सिर्फ 28 मिनट में 21-17, 21-13 से हराया।

    Share:

    Ind vs Eng : Virat Kohli शतक से चूके लेकिन बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड

    Fri Mar 26 , 2021
    मुंबई। पुणे में इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर आसानी से रन बटोरे और भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक जमाने के बाद कोहली ने उसी लय को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक जमा दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved