img-fluid

AFC Women’s Football Asia Cup 2022 का आयोजन 20 जनवरी से

March 26, 2021

नई दिल्ली। एएफसी महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 (AFC Women’s Football Asia Cup 2022) का आयोजन 20 जनवरी से छह फरवरी 2022 तक नवी मुंबई, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में किया जाएगा। एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने उक्त जानकारी दी।

प्रतियोगिता के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एएफसी के महासचिव दातो विंदसोर जॉन ने एक बयान में कहा, “एशिया में महिला फुटबॉल विश्व स्तरीय है और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और एलओसी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बेहतरीन आयोजन स्थल को चुना है।”


उन्होंने कहा, “एएफसी, एआईएफएफ, एलओसी और तीन मेजबान शहरों का आभारी है जिन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रतिबद्धता जाहिर की है। हमें विश्वास है कि इस टूर्नामेंट से भारत में महिला फुटबॉल काफी विकसित होगा।”

एआईएफएफ के अध्यक्ष और फीफा काउंसिल के सदस्य प्रफुल पटेल ने कहा, “हम भारत में एएफसी महिला एशिया कप के आयोजन के लिए उत्साहित हैं। अहमदाबाद, भुवनेश्वर और नवी मुंबई ने फुटबॉल इंफ्रास्ट्रकचर को अपग्रेड करने के लिए काफी काम किया है।” एएफसी महिला एशिया कप के क्वालीफायर्स 13 से 25 सितंबर 2021 तक खेले जाएंगे।

Share:

Nikita Tomar के हत्यारों को उम्रकैद, धर्म परिवर्तन से मना करने पर कर दी थी हत्या

Fri Mar 26 , 2021
फरीदाबाद। निकिता तोमर हत्याकांड के मामले (Nikita Tomar Case) में हरियाणा के फरीदाबाद कोर्ट (Faridabad Court Verdict) में दोनों पक्षों की सजा को लेकर बहस पूरी हो गई है। कोर्ट दोपहर 3:30 बजे दोषियों की सजा पर फैसला सुनाएगा। जान लें कि आज से ठीक 5 महीने पहले 26 अक्टूबर 2020 को दोपहर 3:45 बजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved