• img-fluid

    अमित शाह ने रैली में कहा- बीजेपी ‘लैंड जिहाद’ रोकने के लिए कानून लाएगी

  • March 26, 2021

    मोरीगांव। गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज असम की रैली में कांग्रेस और उसकी गठबंधन सहयोगी एआईयूडीएफ पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी की अगली सरकार बनने पर ‘लव एंड लैंड जिहाद’’ रोकने के लिए कानून बनाएगी।

    अमित शाह ने मोरीगांव की रैली में कहा कि बीजेपी एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान हैं। कांग्रेस पार्टी के लिए बदरुद्दीन अजमल पहचान हो सकते हैं लेकिन असम के लिए नहीं हो सकते हैं। असम की पहचान श्रीमन शंकर देव, श्रीमन माधवदेव जी हो सकते हैं।

    अगर असम में गलती से भी कांग्रेस और बदरुद्दीन की सरकार आई तो असम में फिर से घुसपैठियों की बाढ़ आएगी। क्या आप असम में घुसपैठियों को चाहते हैं? असम घुसपैठिया मुक्त असम चाहता है की नहीं? कांग्रेस पार्टी घुसपैठिया मुक्त असम नहीं दे सकती।


    काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा था। लैंड जेहाद के माध्यम से असम की पहचान को बदलने का काम बदरुद्दीन अजमल ने किया था। कांग्रेस आज उसी बदरुद्दीन अजमल के साथ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असम को आंदोलन मुक्त, आतंकवाद मुक्त बनाया है। अब हम असम को घुसपैठिया मुक्त और बाढ़ मुक्त बनाएंगे। असम में हर 5 वर्ष में करीब 7 प्रतिशत भूमि नदियां बहाकर ले जाती हैं। इसके संरक्षण के लिए ब्रह्मपुत्र के आसपास बड़े-बड़े तालाब बनाएंगे।

    अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बिखरी हुई पार्टी है। इनके पास भाई-बहन के पर्यटन के आलवा कोई एजेंडा नहीं बचा है। कांग्रेस असम का विकास नहीं कर सकते हैं। असम का विकास मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ही कर सकती है। असम में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के साथ 2 मई को होगी। असम में पहले चरण की वोटिंग कल होगी।

    Share:

    पति बोला हम नवाब खानदान के हैं, खराब दहेज देकर तौहीन की... दिया Triple talaq

    Fri Mar 26 , 2021
      नवविवाहिता ने देवरों पर लगाया छेडख़ानी का आरोप, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पति व ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही दहेज में चालिस लाख रुपए की मांग को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved