भोपाल। होली पर आदिवासियों के प्रमुख भगोरिया मेलों में अलीराजपुर जिले के जोबट में एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया द्वारा अचानल झूले बंद कराने को लेकर आदिवासी विधायक कलावती भूरिया भड़क गई। उन्होंने एसडीएम श्यामवीर सिंह पर तानाशाही के आरोप लगाए। विधायक ने कहा- एसडीएम भाजपा मंत्री के दामाद हैं, तो क्या दादागीरी करेंगे। विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा- आदिवासियों के त्यौहार को खराब करने की कोशिश न करें। आदिवासी भड़क गए, तो कुछ भी कर सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। विधायक ने कहा कि भाजपा के इशारे पर आदिवासियों के त्यौहार बिगाड़े जा रहे हैं। भाजपा हिंदू का नारा देती है। ये हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार था। अब पूर्व विधायक माधौ डाबर क्यों चुप हैं? क्यों सांसद गुमानसिंह डामोर कुछ नहीं बोल रहे। मेरे क्षेत्र में प्रशासन जनता को परेशान कर रहा है। विधायक ने चेतावनी दी, अब उदयगढ़ का हाट रोक कर दिखाएं। एसडीएम नरवरिया ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। बोरी में पहले झूले लगे थे। वहां 10 झूले बड़े और 15-20 झूले छोटे लगना अनुमानित की थी, लेकिन जब अनुमति मिली तो 70 झूले छोटे और 17 झूले बड़े लगे। इस कारण भीड़ ज्यादा हो गई। उदयगढ़ वाली साइड में केसेस भी ज्यादा निकले। इस कारण झूले नहीं लगाने का निर्णय किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved