• img-fluid

    West Indies and Sri Lanka के बीच खेला गया First Test match हुआ ड्रा

    March 26, 2021

    एंटीगुआ। क्रुमाह बोनर के बेहतरीन शतक (Krumah Bonner’s best century) और काइल मायर्स की संघर्षपूर्ण पारी (Kyle Myers’ struggling innings) की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच (First Test match) ड्रॉ करा लिया है। 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने चौथी पारी में पूरे 100 ओवर बल्लेबाजी की और चार विकेट खोकर 236 रन बनाए।

    वेस्टइंडीज की तरफ तीसरा टेस्ट खेल रहे बोनर ने 274 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 113 रन बनाए,जबकि पदार्पण मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले काइल मायर्स ने 113 गेंदों पर में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई. बोनर को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


    इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 169 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 476 रन बनाए। श्रीलंका के लिए 22 वर्षीय पथुम निसांका ने अपने पदार्पण मुकाबले में ही बेहतरीन शतक लगाया और 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

    वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 96 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने के 76 रन और ओशाडा फेर्नांडो के 91 रन बनाए। थिरिमाने ने पहली पारी में भी 70 रन बनाए थे।

    वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज केमार रोच ने 3 विकेट चटकाए। वहीं पहली पारी में 61 रन बनाने वाले रहकीम कॉर्नवाल ने भी 3 विकेट लिए।

    Share:

    Joe Biden बाइडन ने हैरिस को बताया बेहतरीन साझेदार, कहा- 2024 में फिर लड़ सकते हैं चुनाव

    Fri Mar 26 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि उनकी योजना 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की है। बाइडन ने कमला हैरिस को ‘‘बेहतरीन साझेदार’’ बताते हुए कहा कि वह भी दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकती हैं। बाइडन के इस दावे के बाद उनकी एक बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved