• img-fluid

    कुंआ गोल ही क्‍यों होता है, चौकोर क्‍यों नहीं, जानिए इसके पीछे का कारण ?

  • March 26, 2021

    नई दिल्ली । आज के जमाने में लोगों के घरों में पानी पहुंचने के लिए पाइपलाइन्स लगी हुई हैं. पम्प चलाकर ऊंची-सी ऊंची जगहों पर आसानी से पानी पहुंचाया जा सकता है. अभी भी गांव के कई इलाकों में कुएं (well) का चलन है और उसी में से पीने का पानी यूज भी किया जाता है. हालांकि अब शहरों, कस्बे समेत उसके आसपास इलाकों में कुएं (well) की संख्या कम होती जा रही हैं या फिर खत्म हो जा रही हैं. कहीं कुएं (well) पाट दिए जा रहे हैं तो कई जगहों पर कुएं (well) सूख भी गए हैं. कुछ साल पहले तक पूरा का पूरा गांव या कस्बों की आपूर्ति एक या दो कुएं (well) से ही हो जाती थी. रोजाना पीने के पानी के लिए कुएं (well) को ही इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि आखिर कुएं (well) का आकार गोल ही क्यों बनाया जाता है?


    गोल कुएं (well) बनाए जाने के पीछे क्या कारण?
    कुएं (well) के आकार को गोल बनाने के पीछे कुछ वैज्ञानिकी कारण है. इसका मुख्य कारण यह है कि जब भी कुएं (well) के भीतर यदि पानी उफाल लेता है तो वह उसी घेरे में घूम जाता है और घूमते हुए ऊपर तक आ सकता है, लेकिन यदि यह चौकोर हो तो निचली दीवार को कमजोर कर सकता है. कुएं (well) के गोल होने का फायदा यह भी है कि पानी कुएं (well) की दीवार में टकराएगा नहीं, बल्कि घूम जाएगा और तेज बहाव के कारण दीवार का टूटने का खतरा बेहद कम होता है.

    पानी स्टोर करने के दौरान मजबूती
    कुएं (well) की खुदाई के वक्त गोल आकार में आसानी से ड्रिल किया जा सकता है. कुएं (well) में पानी स्टोर करने के दौरान मजबूती गोल आकार में मिल पाती है, जबकि अगर कुएं (well) को चौकोर आकार में बनाएंगे तो पानी प्रेशर चारों कोनों पर पड़ेगा, इससे दीवार कमजोर होने का डर बना होता है. इतना ही नहीं, गोल बनाने की वजह से कुआं लंबे समय तक धंसता नहीं. यदि कुआं चौकोर बनाया जाएगा तो चार दीवारें होंगी और यदि उनमें से कोई भी हिस्सा गिरता है तो पूरे कुएं (well) को खराब कर सकता है. गोल कुआं ज्यादा प्रेशर को झेलने में सक्षम होता है.

    Share:

    Thailand : शख्स ने की पेट दर्द की शिकायत, डॉक्टर्स ने प्राइवेट पार्ट से निकाला 59 फीट का कीड़ा !

    Fri Mar 26 , 2021
    थाईलैंड (Thailand) के नोंगखाई (Nong Khai) प्रांत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने एक 67 साल के शख्स के पेट से 59 फीट का कीड़ा (59 foot worm) बाहर निकाला है. इसे निकालने में डॉक्टरों को कई घंटे का समय लगा. पेट दर्द और पेट फूलने की थी शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved