• img-fluid

    ‘क्वाड’ गठबंधन से डरा China, कहा-इतना सब कुछ

  • March 26, 2021

    बीजिंग । चीन (China) ने कहा है कि वह अमेरिका(US), भारत(India), ऑस्ट्रेलिया और जापान (Australia and Japan) के ‘क्वाड’ गठबंधन (Quad Alliance) का दृढ़ता से विरोध करता है और उसने अमेरिका से “बिना बात के विवाद” से बचने और क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिये और योगदान करने को कहा. चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता (Chinese Ministry of Defense Spokesperson) वरिष्ठ कर्नल रेन गुओकियांग (Senior Colonel Ren Guoqiang) ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में यह बात कही.

    दरअसल, उनसे हालिया क्वाड शिखर सम्मेलन और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के उस कथित बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि क्वाड के नेताओं ने चीन द्वारा पेश की जा रही “चुनौतियों” पर चर्चा की और उन्हें इसके बारे में कोई भ्रम नहीं है.



    रेन ने कहा कि चीन अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के क्वाड गठबंधन का दृढ़ता से विरोध करता है. क्वाड नेताओं के पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गठबंधन के नेताओं को बताया कि उनके देशों के लिये “स्वतंत्र व मुक्त” हिंद प्रशांत क्षेत्र जरूरी है और उनका देश क्षेत्र में स्थिरता हासिल करने के लिये सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के लिये प्रतिबद्ध है.

    इस महीने के पूर्व में हुई डिजिटल शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा भी शामिल हुए थे. रेन ने कहा कि चीन अमेरिका द्वारा बढ़ावा दिये जा रहे “चार पक्षीय तंत्र” का दृढ़ता से विरोध करता है क्योंकि यह शीतयुद्ध की मानसिकता का अनुसरण करता है.

    Share:

    फिल्म 'मेजर' की अभिनेत्री Saiee Manjrekar का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम रद्द

    Fri Mar 26 , 2021
    मुंबई। फिल्म ‘दबंग 3’ में सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन रहीं अभिनेत्री सई मांजरेकर (Actress Saiee Manjrekar) की अगली फिल्म का यहां रविवार को होने वाला कार्यक्रम कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते रद्द कर दिया गया है। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) की शहादत पर बनी फिल्म ‘मेजर’ के निर्माताओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved