• img-fluid

    सेहत के साथ चेहरे को चमकदार बनाता है अच्‍छा खानपान, इन चीजों को करें डाइट में शामिल

  • March 25, 2021


    खूबसूरत व चमकदार चेहरा पाना हर किसी की चाहत होती है, इसके लिए केवल ब्यूटी पार्लर में घंटों बिताना ही काफी नहीं है, बल्कि सेहतमंद शरीर भी हेल्दी स्किन के लिए आवश्यक है। स्किन एक्सपर्ट्स (Skin experts) मानते हैं कि कई बार ब्यूटी उत्पादों में मौजूद रसायन (Chemicals) चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे चेहरा खिलने के बजाय सेंसेटिव हो जाता है। वहीं, जब लोग अनहेल्दी खाना ज्यादा खाने लगते हैं तो इससे लोगों को पिंपल्स, ड्राय स्किन (Dry skin) जैसी कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में त्वचा पर हर समय निखार बनाए रखने के लिए सही खानपान भी जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खाद्य पदार्थों के बारे में जिनके सेवन से त्वचा साफ दिखेगी –

    जूस का करें सेवन:
    ग्लोईंग स्किन (Glowing skin) के लिए गाजर व चुकंदर का जूस किसी रामबाण से कम नहीं है। इस ड्रिंक को पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ निकल जाते हैं। साथ ही, इससे रक्त संचार भी बेहतर होता है। बता दें कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए चुकंदर (sugar beets) के सेवन को फायदेमंद होता है। वहीं, गाजर में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए (Vitamin a) पाया जाता है जो स्किन को हेल्दी रखने में कारगर है।



    ये हरा जूस भी होगा असरदार:
    स्किन के लिए पपीता (papaya) को बेहद फायदेमंद माना जाता है, इससे बने फेसपैक को लगाने से चेहरा दमक उठता है। वहीं, खीरा त्वचा को ठंडक पहुंचाने का कार्य करता है। जबकि नींबू बतौर डिटॉक्सिफाइंग एजेंट (Detoxifying agent) शरीर को साफ रखने में मदद करता है। इससे बने जूस को पीने से चेहरे की रंगत साफ हो जाती है, साथ ही, स्किन को हाइड्रेट  (Hydrate skin) रखने में भी ये कारगर है।

    टमाटर:
    कई अध्ययनों में अध्ययनकर्ताओं ने ये बात कही है कि शरीर में कोलेजन की मौजूदगी से चेहरे पर निखार आता है। साथ ही, एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी चेहरे को साफ रखते हैं। टमाटर में ये दोनों ही तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

    ग्लोईंग स्किन के लिए जरूरी है कि आपके शरीर में सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मौजूद हों। ऐसे में लोगों को सुबह सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना चाहिए।

    Share:

    TMC नेता बोले- मुस्लिम एक तरफ हो जाएं तो बना सकते हैं 4 नए पाकिस्तान

    Thu Mar 25 , 2021
    कोलकाता। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम ने चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि मुस्लिम मतदाता एक तरफ हो जाएं तो चार नए पाकिस्तान बनाए जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल में पहले दौर की वोटिंग से पहले शेख आलम के इस बयान को बीजेपी लपक सकती है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved