नई दिल्ली । दो बदमाशों के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच की टीम की बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई। बदमाशों की पहचान रोहित चौधरी (Rohit Chaudhary) और प्रवीण उर्फ टीटू (Praveen) के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों पर दो लाख का इनाम घोषित था और उनके खिलाफ मकोका के तहत हत्या, डकैती के मामले दर्ज थे। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर रोहित चौधरी अपने सहयोगी के साथ नीले रंग की कार में भैरों मार्ग पर आएगा। इस सूचना पर टीम ने पहले ही भैरव मार्ग पर पार्किंग के पास जाल बिछाया। करीब 4:30 बजे एक नीले रंग की कार रिंग रोड की तरफ से आती दिखाई दी। कार को बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर ने टक्कर मार दी और गोली चलानी शुरू कर दी। इसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। इसी दौरान एसीपी पंकज की जैकेट पर एक गोली लगी जो गैंगस्टर रोहित चौधरी और उसके साथी द्वारा चलाई गई थी। एसआई प्रियंका की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपितों को भी गोली मारी गई जिसके बाद दोनों वहीं गिर गए।
इनामी बदमाश है दोनों
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपितों को पीसीआर वैन द्वारा आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित कुख्यात गैंगस्टर थे और उनपर दो लाख का इनाम घोषित था। इसके साथ ही दोनों आरोपितों के खिलाफ मकोका मामले के साथ-साथ कई अन्य हत्या और डकैती के मामले भी दर्ज थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved