img-fluid

Malaika Arora के Ex पति Arbaaz Khan ने भेजा खास तोहफा, देखिए तस्वीर

March 25, 2021

नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) अब एक साथ नहीं हैं, दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। इस बात को हम नहीं कह रहे, बल्कि ये बात साबित करने के लिए मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट ही काफी है। दरअसल, अरबाज ने मलाइका को खास गिफ्ट भेजा है, जिसकी तस्वीरें मलाइका ने शेयर की है।

दरअसल, अरबाज ने मलाइका (Malaika Arora) के लिए आम का एक बॉक्स भेजा है। मलाइका ने उस बॉक्स की फोटो शेयर कर अरबाज को थैंक्यू कहा है। मलाइका ने फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, ‘अरबाज थैक्यू, इन ताजे आमों के लिए।’ बता दें, अब मलाइका और अरबाज दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। अरबाज इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। वहीं मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

मलाइका ने फैंस को ऐसे कहा था नमस्ते
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Social Media) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने सोमवार सुबह एक आसन करते हुए फोटो शेयर की थी। इसमें वे फैंस को अलग स्टाइल में नमस्ते कह रही थीं। इस फोटो में मलाइका ‘एकपद अष्टांग नमस्कार’ करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट में इस आसन को करने का तरीका भी बताया है।

मलाइका ने शेयर की थी हॉट फोटो
मलाइका (Malaika Arora Photo) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर गर्मियों का स्वागत करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में मलाइका (Malaika Outfit) ने ग्रे शिमरी मिनी ड्रेस पहनी थी। जिसमें उनका अंदाज काफी हॉट लग रहा था। गीले बालों में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस फोटो पर भी लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

Share:

AstraZeneca को लेकर दावा, टीका 76 प्रतिशत तक प्रभावी

Thu Mar 25 , 2021
वाशिंगटन । ब्रिटेन-स्वीडेन दवा कंपनी (UK-Sweden pharmaceutical company)  एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने अमेरिकी अधिकारियों से मिली फटकार के बीच कहा कि उसका कोविड-19 रोधी टीका (Covid-19 anti-vaccine) अत्यंत प्रभावी है। एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने देर रात जारी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने अध्ययन के आंकड़ों की पुनर्गणना की और इस नतीजे पर पहुंची कि यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved