नई दिल्ली। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) शूटिंग वर्ल्ड कप (International Shooting Sport Federation (ISSF) Shooting World Cup) में बुधवार को विशेष अतिथि के तौर पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Union Sports Minister Kiran Rijiju) ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे निशानेबाजों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भी निशानेबाजी से काफी उम्मीदें हैं और पूरा विश्वास है कि हमारी टीम में पदक के कई दावेदार हैं।
दरअसल, दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे निशानेबाजी विश्वकप में भारतीय खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आज खेल मंत्री किरण रिजिजू शूटिंग रेंज पहुंचे और खिलाड़ियों के मुलाकात करने के साथ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। उस वक्त चल रही महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल प्रतियोगिता में चिंकी यादव ने स्वर्ण, राही सरनोबत ने रजत और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता। जबकि इससे पहले, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इन प्रदर्शनकों के बाद भारत 9 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।
यहां रिजिजू ने विश्व कप में प्रदर्शन के लिए निशानेबाजों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विश्वकप कोरोना लॉकडाउन के बाद होने वाली पहली बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता है। इसमें अब तक समग्र रूप से भारत का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा है। उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद यह सुनिश्चित किया गया कि भारत में निशानेबाजों एवं अन्य खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा और उपकरण मिलते रहे।
खेल मंत्री ने कहा कि ओलंपिक में निशानेबाजी से काफी उम्मीदें हैं और उनका मानना है कि टीम में कई पदक के दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुझे शूटिंग टीम से बहुत उम्मीदें हैं, हम ओलंपिक में सबसे बड़ा दल भेजने वाले हैं। कुछ दिनों पहले हमारे पास एथलेटिक्स के लोग क्वालीफाई थे और आने वाले आयोजनों में हमारे पास और भी लोग क्वालिफाई होंगे। इसलिए हम पहले ही ओलंपिक के लिए भेजे गए प्रतियोगियों के पिछले रिकॉर्ड को पार कर चुके हैं।’ (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved