img-fluid

शर्तों के साथ Nizamuddin Markaj का ताला खोलने की इजाजत

March 24, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) ने बुधवार को शर्तों के साथ निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaj) का ताला खोलने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने मरकज के अंदर मस्जिद में पचास लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी है। जस्टिस मुक्ता गुप्ता की बेंच ने ये आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट (Delhi high court) से कहा कि त्यौहारों का मौसम आ रहा है। ऐसे में मरकज के अंदर मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए वक्फ की ओर से चुने हुए पचास लोगों को अनुमति दी जा सकती है। केंद्र सरकार ने कहा कि नमाज पढ़ने वालों की लिस्ट इलाके के एसएचओ को दी जाए।



सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड (Waqf board) की ओर से रमेश गुप्ता और वजीह शफीक ने कोर्ट से कहा कि हफ्ते के अंत में शबे-बारात का त्यौहार है। इस त्यौहार के दौरान मरकज को खोलने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने के लिए केवल मस्जिद का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके लिए मदरसा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

वक्फ ने कहा कि 13 अप्रैल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। रमजान के दौरान कई लोग मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहते हैं। उसके बाद कोर्ट ने 12 अप्रैल को अगली सुनवाई का आदेश दिया। बता दें कि कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद मार्च 2020 से निजामुद्दीन मरकज को बंद कर दिया गया। मरकज में आने वाले कई विदेशियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। (हि.स.)

 

Share:

बहुराष्ट्रीय कंपनी LANXESS कानून के मकडज़ाल में उलझी

Wed Mar 24 , 2021
नागदा/उज्जैन। जिले के नागदा में संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस सुप्रीम कोर्ट (LANXESS Supreme Court operates in Nagda) में विचाराधीन एक प्रकरण से संबधित करोड़ों की संपत्ति को किराए लेने पर कानून के मकडज़ाल में उलझती नजर आ रही है। जिस संपत्ति को लेकर मप्र शासन एवं बिड़ला घराना की ग्रेसिम कंपनी के बीच स्वामित्व को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved