img-fluid

Corona की दूसरी लहर के लिए Virus में बदलाव नहीं बल्कि लोगों की लापरवाही जिम्मेदार

March 25, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की दूसरी लहर का कारण वायरस (Virus) में बदलाव नहीं बल्कि लोगों की लापरवाही है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (NCDC) के मुताबिक देश में अब तक 771 मामले कोरोना (Corona) के दूसरे विकृत रूपों (Variants) के सामने आएं। देश में अब तक ब्रिटेन प्रकार के 736, दक्षिण अफ्रीका के 34, ब्राजील का एक मामला सामने आया है।

एनसीडीसी के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार (Dr. Sujit Kumar) ने बताया कि दिसंबर तक तीन हजार सैंपल की जांच की गई थी लेकिन पिछले तीन महीने में ग्यारह हजार सैंपल की जांच की गई है। आने वाले दिनों में यह संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 65-75 फीसदी लोग इस बीमारी के चपेट में आ सकते हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।


उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi) और अन्य शहरों में वायरस में बदलाव देखा जा रहा है। एनसीडीसी के अधिकारी के मुताबिक देश में पिछले तीन महीनों में ग्यारह हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई है जिसमें 771 मामले दूसरे विक्रित रूपों के सामने आए हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने बताया कि देश में कुछ राज्यों में जहां कोरोना (Corona) तेजी से फैल रहा है वहां वायरस में बदलाव देखा जा रहा है। लोगों को सावधानी बरतनी की जरूरत है। राज्यों को अधिक टेस्ट करने की भी जरूरत है। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लोगों से दूरी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि होली, ईस्टर जैसे त्योहार आ रहे हैं इसके मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Share:

FB, Insta और LinkedIn से रहे सतर्क, आपका 80 फीसदी डाटा बेच रहे

Thu Mar 25 , 2021
नई दिल्ली। फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन जैसी कंपनियां अपने यूजर्स का 50 से 80 प्रतिशत तक डाटा (Selling 80 percent data) तीसरी पार्टी को दे रही हैं। इसके बदले में ये कंपनियां सीधा या अप्रत्यक्ष वित्तीय लाभ (Financial Benefits) कमा रही हैं। एपल के एप स्टोर पर मौजूद 100 प्रमुख मोबाइल एप्लीकेशन के एक विश्लेषण में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved