भोपाल। प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना के चलते कई शहरों में रात का कफर््यू जारी है। इस बीच आबकारी विभाग ने कमाई बढ़ाने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसके तहत होटल, बार, रेस्टोरेंट में रात दो बजे तक शराब सर्व की जा सकेगी। इसके लिए लाइसेंसधारी को ज्यादा फीस चुकानी होगी। अभी बार, होटलों में शराब परोसने का समय रात 12 बजे तक है। सरकार यदि आबकारी विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो प्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और क्लबों के बार रात 2 बजे तक खुल सकेंगे। वर्तमान में बार बंद होने का समय रात 12 बजे है। दो घंटे की अवधि के लिए लाइसेंसधारियों को 5 हजार से ज्यादा की अतिरिक्त फीस चुकानी पड़ सकती है। रात में बार खोलने की अवधि बढ़ाने के अधिकार कलेक्टरों को सौंपे जाएंगे। फीस जमा करने के बाद वे अनुमति दे सकते हैं, लेकिन वे इसके लिए बाध्य नहीं है। यह अनुमति साल में 8 बार ही मिल सकेगी।
बार संचालन और भांग पॉलिसी पर फैसला आज
राज्य सरकार बार संचालन नियम और भांग पॉलिसी पर आज फैसला करने जा रही है। पिछले साल सरकार ने शराब दुकानों की नई पॉलिसी सरकार ने जून तक के लिए स्थगित कर दी है, लेकिन आबकारी विभाग ने नए साल वित्तीय वर्ष के लिए बार संचालन और भांग दुकानों की नीलामी के लिए नई पॉलिसी लागू करेगी। आबकारी विभाग ने यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा है। जिसे आज मंजूरी मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved