• img-fluid

    Salman Khan की भांजी Alizeh Agnihotri कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू, इस Actor के बेटे के साथ आएंगी नज़र

  • March 24, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) लॉन्च करने वाले हैं। सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या जल्द ही एक रॉमकॉम फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इसमें अलीजे (Alizeh Agnihotri) लीड रोल में नजर आएंगी।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajvir Deol) अलीजे के साथ डेब्यू करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि दोनों की केमिस्ट्री धमाल मचाएगी। ये फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के जॉनर की होगी, जिसमें अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) प्यार की तलाश में घूमती दिखाई देंगी।

    पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल्म में अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी दिखाई देंगे, लेकिन पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री बैनर ने सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर को फाइनल किया है। अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव हैं।

    उनकी तस्वीरें आपको आसानी से देखने को नहीं मिलेंगी। अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा की बेटी हैं और पूरे परिवार की लाडली हैं। साथ ही मामा सलमान (Salman Khan) की भी पसंदीदा हैं। कुछ दिनों पहले अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) का वर्कआउट वीडियो भी पापा अतुल ने शेयर किया था, जिमसें वे अपनी ट्रेनर के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

    Share:

    जंगल एंडवेंचर ड्रामा फिल्म 'हाथी मेरे साथी' और राम गोपाल वर्मा की 'डी कंपनी' की रिलीज डेट टली

    Wed Mar 24 , 2021
    मुंबई। अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. राणा दग्गुबाती की मच अवेटेड जंगल एंडवेंचर ड्रामा फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ (Haathi Mere Saathi) अब 26 मार्च को रिलीज नहीं होगी. इसके साथ ही फिल्म निर्माता (film producer) राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) की डी कंपनी (D Company) को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved