मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी व दैनिक सामना की संपादक रश्मि उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाई गई हैं। रश्मि का इलाज घर पर भी हो रहा है। परिवार के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को होने वाली मंत्री समूह की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री के बेटे व पर्यटन मंत्री आदित्य उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आदित्य ठाकरे अपने घर में ही क्वारंटीन रहकर इलाज करवा रहे थे। सोमवार की रात को रश्मि ठाकरे की तबीयत बिगडऩे के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। यह रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी घर में एकांतवास में रहने का निर्णय लिया है और कामकाज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करने का निर्णय लिया है।