भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज राजधानी के पीरगेट (Peergate) चौराहे पर सायरन बजाओ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंटिंग (Social distancing) का संदेश के लिए गोले घेरे बनाए और घेरे में खड़ा होकर दो मिनट का मौन रखा। साथ ही लोगों से मास्क लगाने की अपील की। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि मास्क लगाकर ही कोरोना (Corona) से बचा जा सकता है। जरूरी काम से ही बाहर निकलें। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने न्यू मार्केट (New Market) पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गोले बनाए। वहीं उधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दिल्ली में अपने निवास के बाहर लोगों को रोककर मास्क लगाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved